31.1 C
New Delhi
Tuesday, October 15, 2024

हरियाणा मुख्यमंत्री का ऐलान – स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को दिया जाएगा बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा

चंडीगढ़ :-  हरियाणा में दो-तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश से जहां आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं किसानों की हालात और भी काफी खराब हो चुकी है। जगह-जगह खेतों में जलभराव है। किसानों की खरीफ(धान, बाजरा, कपास) की फसलें पककर तैयार थी काफी जगह फसलों की कटाई भी हो रही थी लेकिन लगातार बारिश और पानी की निकासी न होने के कारण किसानों की ज्यादातर फसलें खराब हो गई जिसकी चिंता करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तत्काल ऐलान किया कि “खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा किसान किसी भी बात की चिंता ना करें सरकार किसानो के साथ हैं।“

क्षतिपूर्ति पोर्टल लॉन्च

सरकार ने फसल नुकसान का आंकलन करने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल लॉन्च किया है, जहां पर किसान आवेदन करके अपनी फसल के नुकसान की जानकारी दे सकते हैं।  अपने फोन नंबर और परिवाकिसानर पहचान पत्र से लिंक करके जमीन की जानकारी दे सकते हैं। खसरा नंबर समेत खेतों की फोटो अपलोड कर सकते हैं जिसके बाद पोर्टल पर आई नुकसान की रिपोर्ट का पटवारी फील्ड में जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे और फिर सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे जिसके आधार पर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।

कहां कितना नुकसान (अनुमानित

क्षेत्र फसल जलमग्न नुकसान की आशंका
कुरुक्षेत्र 5 हजार एकड़ 20 प्रतिशत
जींद 1500 एकड़ 20 से 50 प्रतिशत
रेवाड़ी 45 हजार एकड़ 20 से 75 प्रतिशत
सोनीपत 6 हजार एकड़ 20 प्रतिशत
यमुनानगर 5 हजार एकड़ 20 प्रतिशत
फतेहाबाद 2 लाख एकड़ 80 प्रतिशत
भिवानी 55 हजार एकड़ 30 से 50 प्रतिशत
झज्जर 45 हजार एकड़ 25 से 50 प्रतिशत

 

खेतों में जलमग्न फसलें, अंकुरित हो रहे दानें

बारिश के बाद आसमान में खिली धूप और नमी भरी चलती हवाओं के कारण खेतों में पड़े बाजरे अंकुरित होने लगा है जो फसलें अंकुरित हो चुकी है उन फसलों को किसान बाजार में नहीं बेच सकते।  मजबूरी में ऐसी फसलों को किसान फैंकने के लिए मजबूर हैं। इसके चलते किसानों ने सरकार से जल्द स्पेशल गिरदावरी की गुहार लगाई है।

क्या कहा मुख्यमंत्री ने ?

प्रदेश की सरकार किसानों के साथ है उनका सारा अनाज ख़रीदा जायेगा। 1 अक्टूबर से फसलों की खरीद शुरू होगी। हरियाणा राज्य कृषि बोर्ड की तरफ से अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया है कि किसानों के लिए उचित व्यवस्था की जाए जिससे किसानों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो। और खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Pic of The Day

- Advertisement -spot_img

Latest Articles